RPF New Vacancy 2025 | Railway Protection Force Constable & SI Bharti Notification, Age Limit, Qualification, Apply Online

RPF भर्ती 2025: रेलवे में 4660 नई वैकेंसी जारी, जानें पूरी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया


RPF Vacancy 2025, RPF Constable Recruitment 2025, RPF SI Bharti 2025, Railway Protection Force Vacancy 2025, RPF Notification 2025, RPF Apply Online, RPF Bharti 2025, Indian Railway Vacancy 2025, RPF Constable 2025 Notification, RPF New Vacancy 2025

भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने वर्ष 2025 के लिए कुल 4660 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कांस्टेबल (Constable) और सब-इंस्पेक्टर (SI) दोनों पद शामिल हैं। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह एक शानदार अवसर है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक परीक्षा (PET/PMT) और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) से गुजरना होगा।

RPF न्यू वैकेंसी 2025 अभी निकली है तो दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किया आप अभी अप्लाई कर सकते हो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से।

RPF Vacancy 2025 – कुल पद


पद का नाम कुल पद
RPF Constable 4208
RPF Sub-Inspector (SI) 452
कुल पद 4660

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)


• Constable के लिए: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matric) पास होना आवश्यक है।
• Sub-Inspector (SI) के लिए: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit as on 01/01/2025)


पद न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
Constable 18 वर्ष 28 वर्ष
Sub-Inspector 20 वर्ष 30 वर्ष

आरपीएफ न्यू वैकेंसी 2025 दोस्तों नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अप्लाई कर सकते हो और दोस्तों RPF न्यू वैकेंसी 2025 के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी ऊपर सब कुछ बता दी है।

आयु में छूट:


• OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट
• SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शारीरिक पात्रता (Physical Eligibility for PET/PMT)

श्रेणी ऊँचाई (पुरुष) ऊँचाई (महिला) दौड़
सामान्य/OBC 165 से.मी. 157 से.मी. पुरुष: 1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकंड मेंमहिला: 800 मीटर 4 मिनट में
SC/ST 160 से.मी. 152 से.मी. समान नियम लागू

दोस्तों आप आफ फिजिकल के बारे में ऊपर जान सकते और दोस्तों मैंने इसमें ऊंचाई और दौड़ सब कुछ के बारे में जानकारी देती है तो आप सबसे पहले पूरी जानकारी पढ़ ले।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

• सामान्य / OBC उम्मीदवारों के लिए: ₹500
• SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए: ₹250
भुगतान ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card, UPI, Net Banking) से किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन (How to Apply for RPF Vacancy 2025)

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 👉 rpf.indianrailways.gov.in
2. "Recruitment 2025" सेक्शन में जाएं।
3. अपना पद (Constable या SI) चुनें।
4. सभी जरूरी विवरण भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
6. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

दोस्तों आप वैकेंसी के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हो दोस्तों मैं आपको पर पूरे स्टेप बाय स्टेप बता दी है तो आप ऊपर जाकर जान लो कि आप भर्ती के लिए किस प्रकार अप्लाई कर सकते हो।

 RPF NEW VECANCY 2025 APPLY NOW.


महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Documents Required)

1.आधार कार्ड
2.शैक्षणिक प्रमाण पत्र
3.जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
4.पासपोर्ट साइज फोटो
5.हस्ताक्षर (Signature Scan)

Quick Summary (एक नजर में):

1. कुल पद: 4660
2. पोस्ट: Constable & SI
3. शैक्षणिक योग्यता: 10वीं / Graduation
4. आयु सीमा: 18 से 30 वर्ष
5. सेलेक्शन प्रोसेस: CBT, PET/PMT, Document Verification
6. ऑफिशियल वेबसाइट: rpf.indianrailways.gov.इन

RPF Vacancy 2025, RPF Constable Recruitment 2025, RPF SI Bharti 2025, Railway Protection Force Vacancy 2025, RPF Notification 2025, RPF Apply Online, RPF Bharti 2025, Indian Railway Vacancy 2025, RPF Constable 2025 Notification, RPF New Vacancy 2025

दोस्तों पोस्ट को इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें ताकि आपके फ्रेंड से न्यू वैकेंसी के बारे में जान ले।

 पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।



Post a Comment

Previous Post Next Post