IBPS PO Prelims Result 2025 जारी: ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक @ibps.in

IBPS PO Prelims Result 2025 Out | स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक यहाँ से


IBPS PO Result 2025 Live Update: अभी देखें अपना रिजल्ट ऑनलाइन

दोस्तों, अगर आपने IBPS PO Prelims Exam 2025 दिया था, तो अब आपके लिए खुशखबरी है।IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने आखिरकार IBPS PO Prelims Result 2025 जारी कर दिया है।

अब सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।


IBPS PO Prelims Result 2025 की तारीख

IBPS ने 26 सितंबर 2025 को PO प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है।
जो भी स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
बस आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड डालना होगा।


IBPS PO Prelims Exam कब हुआ था

IBPS PO 2025 की परीक्षा 14 और 15 सितंबर को पूरे देश के अलग-अलग सेंटर पर हुई थी।
इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था ताकि वे बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना पूरा कर सकें।


IBPS PO Prelims Result 2025 कैसे देखें (Step by Step Process)

  1. सबसे पहले IBPS की वेबसाइट https://www.ibps.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर “CRP PO/MT-XV” वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. अब “IBPS PO Prelims Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  4. अब आपको लॉगिन पेज मिलेगा, जहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालें।

  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

  6. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें।

👉 डायरेक्ट रिजल्ट लिंक: IBPS PO Result 2025 Check Now

👉🏻👉🏻 WHATSAPP GROUP JOIN 👈🏻👈🏻


IBPS PO Prelims Scorecard 2025

रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद IBPS की तरफ से स्कोरकार्ड लिंक भी एक्टिव किया जाएगा।
इसमें आपको यह देखने को मिलेगा कि आपने हर सेक्शन में कितने मार्क्स हासिल किए हैं और आप क्वालिफाई हुए या नहीं।


IBPS PO Prelims Cut Off 2025 (अनुमानित)

अभी ऑफिशियल कटऑफ जारी नहीं हुई है लेकिन अनुमान के मुताबिक कटऑफ इस तरह रह सकती है 👇

श्रेणी अनुमानित कटऑफ (100 में से)
General 49 – 53
OBC 46 – 50
SC 42 – 45
ST 38 – 42
EWS 47 – 51

अब आगे क्या होगा (Next Step)

जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स पास कर लिया है, अब उन्हें Mains Exam देना होगा।
IBPS PO Mains Exam की तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है।
Mains का एडमिट कार्ड नवंबर के पहले हफ्ते में जारी होगा।


IBPS PO Selection Process 2025

IBPS PO की भर्ती तीन स्टेप में पूरी होती है 👇

  1. Prelims Exam

  2. Mains Exam

  3. Interview

Prelims पास करने के बाद उम्मीदवार Mains में बैठते हैं, और फिर Interview के बाद फाइनल रिजल्ट आता है।


महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

इवेंट तारीख
IBPS PO Prelims Exam 14 – 15 सितंबर 2025
IBPS PO Result 26 सितंबर 2025
IBPS PO Mains Exam 30 नवंबर 2025
Mains Result दिसंबर 2025 (अपेक्षित)
Interview जनवरी 2026
Final Result मार्च 2026

रिजल्ट चेक करते समय वेबसाइट अगर धीमी चले तो थोड़ी देर बाद फिर कोशिश करें क्योंकि रिजल्ट आने के बाद साइट पर ज़्यादा ट्रैफिक हो जाता है।


महत्वपूर्ण लिंक

Update: अक्टूबर 2025

लेखक: NMX News टीम

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post