IBPS Clerk Prelims Result 2025 जारी – ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक @ibps.in

IBPS Clerk Prelims Result 2025 घोषित, यहां देखें कटऑफ और स्कोर कार्ड


IBPS Clerk Result 2025, IBPS Clerk Prelims Result 2025, IBPS Clerk Result, IBPS Result 2025, IBPS Clerk 2025 Result, IBPS Clerk Result Link, IBPS Clerk Result Declared, IBPS Clerk Result Check, IBPS Clerk Result Direct Link, IBPS Clerk Cut Off 2025, IBPS Cut Off 2025, IBPS Clerk Score Card 2025, IBPS Clerk Mains Result 2025, IBPS Clerk Exam 2025, IBPS Exam 2025, IBPS Clerk Prelims Result Out, IBPS Clerk Prelims Cut Off, IBPS Clerk Result Today, IBPS Clerk Result Live, IBPS Clerk Merit List 2025, IBPS Result News, IBPS Result Update, IBPS Clerk Result Download, IBPS Clerk Selection List 2025, IBPS Clerk Notification 2025, IBPS Result Online, IBPS Clerk Result Portal, IBPS Official Result 2025, IBPS Clerk Result Out Now,IBPS Bank Exam Result 2025, IBPS Recruitment 2025, IBPS Clerk 2025 Cut Off Marks, IBPS Clerk Result Kaise Dekhe, IBPS Clerk Result Kab Aayega, IBPS Clerk Prelims Score Card, IBPS Clerk Result 2025 Link, IBPS Clerk Prelims Result 2025 PDF, NMX News, NMX News Update, NMX Result News, NMX Bank Result, NMX IBPS Result, NMX Exam Result 2025, NMX Education News

IBPS Clerk Prelims Result 2025 – अब देख लो क्लर्क का रिजल्ट मोबाइल से


दोस्तों अगर आपने भी इस साल IBPS Clerk 2025 की परीक्षा दी थी तो खुशखबरी है। अब IBPS Clerk Prelims Result 2025 आ चुका है। जो भी छात्र इस एग्जाम में बैठे थे, वो अपना रिजल्ट अब देख सकते हैं।
रिजल्ट IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in
पर जारी हुआ है। बस आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड डालना है, और आपका रिजल्ट खुल जाएगा। IBPS ने अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया है।
अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से बड़ी आसानी से देख सकते हो कि आप पास हुए या नहीं।
अगर आप पास हो गए हैं तो अब आपकी अगली परीक्षा होगी IBPS Clerk Mains 2025।

IBPS Clerk Result 2025 कैसे देखें (Step by Step)


1. सबसे पहले ibps.in
 वेबसाइट खोलो।

2. वहां पर “CRP Clerical Cadre” का सेक्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करो।

3. फिर “IBPS Clerk Prelims Result 2025” वाले लिंक पर जाओ।

4. अब अपना Registration Number और Password/Date of Birth डालो।

5. Login पर क्लिक करो।

6. स्क्रीन पर तुम्हारा रिजल्ट खुल जाएगा।

7. उसे डाउनलोड कर लो और चाहो तो प्रिंट निकाल लो।

दोस्तों नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट आसानी से निकाल सकते हो। और रिजल्ट निकालने की पूरी जानकारी पर मैंने बता दिए तो आप ऊपर जाकर जान लेकर आपको अपना रिजल्ट किस प्रकार निकालना है। 

काम लिंक
IBPS की वेबसाइट ibps.in
रिजल्ट देखने का लिंक Click Here
कटऑफ देखने का लिंक यहां क्लिक करो
Mains Admit Card डाउनलोड करो

दोस्तों रिजल्ट निकालने के लिए सबसे पहले जो ऊपर चेक हेयर वाला लिंक दिखाई दे रहा है उसे लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले लिंक ओपन कर लेना है फिर वेबसाइट को होम पेज पर चला जाना है वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद अपना रोल नंबर पासवर्ड डालकर और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट आसानी से निकाल लेना है और 3 डॉट पर क्लिक करके रिजल्ट को डाउनलोड कर लेना है। 

IBPS Clerk 2025 Cut Off सबसे पहले चेक कर ले।


राज्य अनुमानित कटऑफ
उत्तर प्रदेश 76 – 79
बिहार 78 – 80
मध्य प्रदेश 74 – 77
राजस्थान 77 – 80
महाराष्ट्र 70 – 73
पश्चिम बंगाल 76 – 78
गुजरात 72 – 74
पंजाब 78 – 81

दोस्तों मैं सभी राज्यों की कट ऑफ मार्क्स ऊपर दे दिए हैं तो सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते हैं उसे राज्य का कट ऑफ मार्क्स चेक कर लो।

दोस्तों इस रिजल्ट के बच्चों को बेसब्री से इंतजार था तो सभी बच्चों का इंतजार खत्म हो चुका दोस्तों रिजल्ट आज जारी हो चुका है तो रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मैंने आपको पर ब्लू कलर के लिंक दे दिए हैं तो ऊपर दिए गए लिंकन पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट आसानी से निकाल सकते हो 

अगर इस बार आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो टेंशन मत लो।
हर साल बैंकिंग की बहुत सारी वैकेंसी निकलती हैं – जैसे IBPS PO, SBI Clerk, RBI Assistant वगैरह।
बस मेहनत करते रहो, अगली बार रिजल्ट में आपका नाम जरूर होगा।

और जिनका रिजल्ट आ गया है — उनको NMX News की तरफ से ढेर सारी बधाइयां 🎉
अब ध्यान लगाओ IBPS Clerk Mains 2025 की तैयारी में।

दोस्तों नीचे दिए गए बट्नों की सहायता से पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो।


Post a Comment

Previous Post Next Post