बारिश के मौसम में होने वाली स्किन एलर्जी और उनके उपाय (skin allergy during rainy season and their remedies)

हेलो दोस्तों! जैसा की आप सब लोग जानते हैं। बरसात का मौसम चल रहा है और आप सभी बरसात के मौसम का बड़ा आनंद उठा रहे हैं। जैसा कि आप लोग जानते हैं बारिश का मौसम जैसे हरियाली और खुशियां लाता है वैसे ही कई बीमारियां भी अपने साथ लाता है। 
🌧️🌧️ बरसात के मौसम में हमें बहुत खुशी और गर्मी से राहत मिलती है। साथ ही हमारे आस पास वातावरण भी हरा भरा हो जाता है।
लेकिन बारिश के  मौसम में हमें कई समस्याएं भी देखने को मिलती है जैसे मच्छरों कब पैदा होना फंगल इनफेक्शंस का फैलना मच्छर मक्खियों का बढ़ना। गली वस्तुएं ज्यादा दिन तक पड़े रहना घर के आस पास गंदा पानी इकट्ठा होना जिसमें मच्छर मक्खियों पैदा होते हैं। और नई-नई बीमारियां हमारे घर में लेकर आती हैं। 
तो दोस्तों लिए हम जानते हैं कि कैसे बरसात के मौसम में इन नई-नई बीमारियों से बचा जा सकता है।
और कैसे हम उन बीमारियों का घरेलू उपचार कर सकते हैं।
तो दोस्तों हमारी इस वेबसाइट पर आपको नीचे   बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनके उपचार के बारे में बताया गया है तो देखिए दोस्तों कैसे बरसाती बीमारियों से बचा जा सकता है।
👇👇👇👇
बरसात में होने वाली स्किन एलर्जी और उनके कारण 
खुजली (itching)
लाल चकत्ते (rashes)
दाने या फोड़े 
त्वचा का छिलना या जलन 

कारण 
ज्यादा समय तक गीले कपड़े पहने रखना। फंगस और बैक्टीरिया (विशेषकर गर्दन जांघों या बगल में) बारिश का गंदा पानी किट मच्छर के काटने से। और स्किन को ना सुखाना। ज्यादा समय तक पानी में भीगे रहना। और गीली बेडशीट गीले पर्दे इस्तेमाल करना। बरसात के मौसम में गली और नमी वाली चीजों पर फफूंदी और फंगल इकट्ठे हो जाते हैं जिससे स्किन एलर्जी और अन्य एलर्जी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।

उपाय 👇
 हमें बरसात के मौसम में ज्यादा देर तक गीले कपड़े नहीं पहनना चाहिए। अधिक समय तक गिला नहीं रहना चाहिए। और हमारे आस पास की वास्तु साफ सुथरी और सूखी हुई होनी चाहिए 
स्किन एलर्जी से बचने के लिए कुछ क्रीम और एंटीफंगल पाउडर 
👉 Candid powder 
👉 Absorb dusting powder 
👉 Clocip powder
एंटीफंगल क्रीम 
👉 Candid cream 
👉 Zole-f cream 
👉 Lulican cream (थोड़ी तेज लेकिन असरदार होती है)
दोस्तों बरसात के मौसम में स्किन एलर्जी के साथ-साथ फूड एलर्जी भी होती है जो फफूंदी वाले खाने से और बासी खाने से होती है। तो लिए हम लोग जानते हैं कि कौन सा खाना हमें बरसात के मौसम में खाते वक्त ध्यान में रखना चाहिए।

*खाने की एलर्जी (food allargy)
👇👇👇👇🌧️
दोस्तों दूध, अंडा, मूंगफली, मछली, सेलफिश, preservative वाले पैक्ड फूड्स खाने से हमें बरसात के मौसम में फूड एलर्जी हो सकती है। ऐसा खाना हमें बहुत ध्यान पूर्वक खाना चाहिए अक्सर बरसात के मौसम में क्योंकि यह फूड जल्दी खराब होने वाले ओर फंगस जमा होने वाले होते है और कई प्रकार के बैक्टेरिया भी ऐसे खाने में पाए जोते है जो महीनों से preserve करके रखे गए हो और pack food हो 
👇👇 
उपाय (prevention)
बरसात के मौसम में हमें घर में उपस्थित सुखी डालें वह स्वच्छ सब्जियों का सेवन करना चाहिए। और साफ सुथरा फलों का उपयोग भी करना चाहिए बाहर के  खाने को अवॉइड करना चाहिए फंगस वाले फूड जैसे bread 🍞 अंडे, दूध, मछली जैसी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए 
इलाज (treatment)
दोस्तों फूड एलर्जी का उपाय और इलाज फूडएलर्जी कि गंभीरता पर निर्भर होता है।
जैसे 👇👇 
⚠️ हल्की फूड एलर्जी (mild food allargy) के लिए 
👉Antihistamines 
👉Cetrizine 
👉Levocitrizine 
👉Fexofenodine 
दिन में एक बार या डॉक्टर की सलाह से लें।
⚠️मध्यवर्ती फूड एलर्जी (moderet food allargy)
Antihistamines+antacid combination 
👉Cetrizine+rantidine
👉Steroid cream or tablets
👉Prednisolone 
👉Betamethasone cream  
⚠️ गंभीर फूड एलर्जी (severe food allargy)
लक्षण 
👉सांस लेने में तकलीफ
👉हॉट और जीभ की सूजन 
👉अचानक से ब्लड प्रेशर का गरना
👉बेहोश होना या घबराहट होना
उपचार (treatment)
Epinephrine injection (adrinaline)

📌 जरूरी बात 👉👉
कभी भी फूड एलर्जी में बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई या इंजेक्शन नहीं लेना चाहिए 
यदि बार-बार फूड एलर्जी हो रही है तो एलर्जी टैस्ट (IgE blood test या food allargy panel) करवाना चाहिए। 

नमस्कार दोस्तों 🙏🙏 हमारी ये पोस्ट आपको पसन्द होगी तो दोस्तों हमारी इस पोस्ट  को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें 
धन्यवाद 🙏 

Post a Comment

Previous Post Next Post