ऐसे बनाए सूजी का हलवा की लोग खाते रह जाए बस डाले यह दो चीजे,🤤🤤

सूजी का हलवा एक पारंपरिक मिठाई है। जो सभी घरों में लोगों को पसंद होती है जो सूजी,घी और ड्राई फ्रूट से मिलकर बनता है। और  किसी भी खास मौके पर झट से बनकर तैयार हो जाता हैं यह सभी उम्र के लोगों को बहुत पसंद आता है 

तो देखते हैं सूजी का हलवा बनाने के लिए कुछ सामग्रियां 👇👇

👉 सूजी 
👉घी 1 बड़ा चम्मच 
👉चीनी 
👉ड्राई फ्रूट जैसे- सुखा नारियल काजू बादाम केसर किसमिस और हल्का सा इलाइची पाउडर 
👉और पानी या दूध भी ले सकते हैं 

अगर कभी भी मीठा खाने का मन हो और समय कम हो तो सूजी का हलवा एकदम सही विकल्प है यह एक ऐसी पारंपरिक मिठाई है। जिससे न केवल खास मौके पर बल्कि रोजमर्रा में भी आसानी से तैयार किया जा सकता है। सूजी है का हलवा खाने में जितना स्वादिष्ट होता है इसे बनाना और भी आसान होता है। सूजी का हलवा बनाने के लिए सभी सामग्री या लगभग सभी घरों में मौजूद होती है जैसे सूजी,चीनी,घी और सूखे मेवे, बच्चे हो या बुजुर्ग इसे हर कोई बड़े चाव से खाता है

सूजी का हलवा कम मेहनत में बनने वाली एक स्वादिष्ट मिठाई होती है जिसको हम जल्दी से बनाकर परोस सकते हैं 


और हर मौसम में इसका आनंद उठा सकते हैं 
तो दोस्तों आज कल बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें घर में बैठे सभी लोगों का मन करता है कि वह नए-नए पकवान बनाकर खाएं। वैसे ही पकवानों में सम्मिलित एक सूजी का हलवा भी है। जो बरसात के मौसम मैं झटपट बंद कर तैयार हो जाता है जिससे हम आसानी से बरसात का मजा लें सकते हैं।


दोस्तों पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post